CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र प्राचीन पोखरा अमृत सरोवर परिसर में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय प्रधानमंत्री तैराकी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन रविवार को हुआ. जहां पर तैराकों और खेल प्रेमियों की हौसला अफजाई के लिए भोजपुरी की मशहूर गायिका अनुपमा यादव व निशा उपाध्याय भी उपस्थित रहीं. ग्रामीण स्तर पर पहली बार वर्ष 2023 में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके इस प्रतियोगिता में इस बार तैराक प्रतिभागियों को देखने के लिए दर्शकों की दो दिन काफी भीड़ उमड़ी हुई थी.
राज्य के विभिन्न जिला के विभिन्न गांव से आये सैकड़ों युवाओं ने इस प्रतियोगिता में चढ़-बढ़ कर भाग लिया. खेल का उद्घाटन भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने किया. प्रतियोगिता में फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई विधा में 25 मीटर, 50 मीटर व 100 मीटर के इवेंट कराए गए. प्रतियोगिता के आयोजन हेतु साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से राकेश कुमार तैराकी कोच और अशिम नाथ लाइफगार्ड के लिए आये थे.
पटना के सुशांत कुमार ने ऑफ रिकॉर्ड किया राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ब्रेक
अमनौर में आयोजित प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता में पटना के सुशांत कुमार ने 50 मीटर में की तैराकी में 28 सेकेंड में पूरा किया. जो रिकॉर्ड राष्ट्रीय रिकॉर्ड 29 सेकेंड से भी कम समय में पूरा किया है. इसको लेकर सारण सांसद ने कहा इस प्रतियोगिता से चार तैराको का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा, जो दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडेडियम मे तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करेगें और बिहार प्रदेश और देश की ओर से प्रतियोगित खेलेंगे. वहीं सुशांत कुमार के ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ब्रेक करने पर श्री रूडी ने कहा कि इस तैराक को सारण गोद लेगा.
बता दें कि यह अभियान खेलो इंडिया के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है जो नौजवानों का नया रास्ता दिखाने के लिए है. इस मौके पर अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, राकेश सिंह, नीलम प्रताप रूडी, विधायक सीएन गुप्ता, कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, मीणा अरुण, रणजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, ब्रज कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, नागेन्द्र राय, धर्मेन्द्र साह, राहुल राज, मनीष विशाल, श्यामनंदन सिंह विद्रोही, राहुल सिंह, कामेश्वर ओझा, निरंजन शर्मा, आदित्य सिंह, अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सेंगर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रतियोगिता उपरांत सभी उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया. जिनमें:
* कैटेगरी A में प्रथम सुशांत कुमार द्वितीय धीरज कुमार निषाद एवं तृतीय विवेक कुमार
* कैटेगरी B में प्रथम सनी कुमार द्वितीय सोनू कुमार एवं तृतीय रोहित कुमार
* कैटेगरी C में प्रथम रोहीत कुमार सिंह द्वितीय श्रवण कुमार एवं तृतीय भूषण कुमार शामिल हैं.
* कैटेगरी D में प्रथम मृत्युंजय कुमार द्वितीय जितेन्द्र कुमार एवं तृतीय अनिल कुमार शामिल हैं.
बालिका ग्रुप में प्रथम सुमंती कुमारी द्वितीय मुस्कान कुमारी एवं तृतीय शामो प्रवीण शामिल हैं. वहीं दिव्यांग ग्रुप में प्रथम दीपक कुमार द्वितीय राकेश कुमार एवं तृतीय अमरजीत कुमार सहनी शामिल हैं.