CHHAPRA DESK – अगर आप बच्चों को बर्थडे पर खुश करना चाहते हैं और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक बाइक, कार अथवा जीप गिफ्ट करना चाहते हैं तो अब आपको ना तो पटना जाने की जरूरत है और ना ही परेशान होने अथवा ऑनलाइन खरीदारी करने की जरूरत है. क्योंकि ऑनलाइन से भी कम कीमत पर यह सारे टाॅयज आपको अपने छपरा शहर में उपलब्ध हो रहे हैं और वह भी काफी किफायती कीमत पर. इसके लिए आपको बस छपरा शहर स्थित सलेमपुर रोड में पहुंचना है. जहां सलेमपुर और मौना चौक के मध्य पुरानी गुरहट्टी जाने वाले रास्ते के कॉर्नर पर ही खुल गया है
“बचपन टॉयज एंड साईकिल” की दुकान. आज इस दुकान का उद्घाटन छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया. जिसके बाद पूजा अर्चना होते-होते दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. उद्घाटन के अवसर पर मेयर ने कहा कि छपरा शहर में अभी इस टाइप की कोई दुकान नहीं थी. जिसके कारण पैसा रहने के बाद भी लोगों को इलेक्ट्रॉनिक बाइक व कार खरीदना संभव नहीं था. इसके लिए या तो उन्हें पटना जाना पड़ता था या ऑनलाइन खरीदारी करनी पड़ती थी. बचपन टॉयज साइकिल दुकान खोले जाने के बाद सारण वासियों को अब कम कीमत पर यहां पर सभी टाॅयज उपलब्ध हो जाएंगे.
ग्राहकों ने की तारीफ :
छपरा शहर निवासी राजेंद्र राय ने कहा कि उनके बेटी का बर्थडे कल है और उनके द्वारा उसे कार गिफ्ट करने की इच्छा थी. वह इस रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि इस दुकान पर टॉयज कार उपलब्ध है. जिसके बाद उन्होंने एटीएम से पैसे निकाल तुरंत वह इलेक्ट्रॉनिक कार खरीद लिया. उन्होंने दुकान की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल्ली, कोलकाता सभी जगह देख चुके हैं और ऑनलाइन भी रेट मिला चुके हैं, लेकिन उन्हें यह कार डेढ़ से ₹2000 सस्ते में ही छपरा में उपलब्ध हुई है. सबसे बड़ी बात है कि छपरा में ऐसी दुकान खुल गई है.
वहीं दूसरे ग्राहक मथुरा निवासी दीपक कुमार ने कहा कि उनके बेटे का बर्थडे आज ही है और वह शहर में उसके लिए टॉयज साइकिल खरीदने के लिए आए थे, लेकिन उन्हें इलेक्ट्रॉनिक बाइक मिल गई और वह भी अच्छी कीमत पर तो उन्होंने अपनी बेटे के लिए वह बाइक ही खरीद ली है. ऐसी स्थिति में उन्हें खुशी है कि छपरा में अब ऐसी दुकान खुल गई है.
बचपन साईकिल दुकानदार ने क्या कहा
बचपन टाॅयज साईकिल दुकानदार गुड्डू कुमार गुप्ता ने बताया कि दीपक ब्रदर्स के नाम से उनकी एक दुकान भरत मिलाप चौक पर है. जहां, अक्सर लोग ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक बाईक व कार खरीद कर फिटिंग के लिए लाते थे और कई बार उनके उस टॉयज में गड़बड़ी भी पाई जाती थी. ऐसी स्थिति में उन्होंने तय किया कि छपरा में भी एक ऐसी दुकान खोली जाए, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक साइकिल, बाईक और कार-जीप भी उपलब्ध रहे. उन्होंने जिस सोच से इस दुकान का उद्घाटन किया, आज उद्घाटन के साथ ही उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. अब सारण वासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है उन्हें ऑनलाइन से भी कम कीमत पर और 0% ब्याज पर भी यह सारे सामान उपलब्ध हो पाएंगे.