CHHAPRA DESK – सारण में भयंकर गर्मी पड़ने से डायरिया का प्रकोप जारी है. जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोदना गांव में आज दूसरे दिन भी डायरिया के कारण दर्जनो मरीज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से लेकर छपरा सदर अस्पताल तक भर्ती कराये जा चुके हैं. अब तक जहां तीन मौतें हो चुकी है, वही दर्जनो लोग डायरिया से आक्रांत हैं. जिनमें 10 लोगों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि देर रात तक डायरिया के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं.
छपरा सदर अस्पताल में आज भर्ती कराये गए मरीजों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी सोनू कुमार, सीमा देवी, दीपा कुमारी, दीपावली कुमारी, श्वेता कुमारी, हरेंद्र साह, देव कुमार मांझी, निक्की कुमार, आकाश कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल ठाकुर सहित अन्य शामिल है. वहीं मृतको में रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना निवासी अब्बास खान का 15 वर्षीय पुत्र शाहिद खान, 65 वर्षीय प्रभु राय तथा पंकज पंडित की 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी शामिल हैं.
बता दें कि बीते दिन भी छपरा सदर अस्पताल में गोदना निवासी 14 वर्षीय मनीषा यादव, 12 वर्षीय शिवानी कुमारी, 7 वर्षीय नंदन कुमार, 30 वर्षीय बच्चा देवी, 45 वर्षीय सरिता देवी, 24 वर्षीय श्रद्धा देवी एवं 15 वर्षीय माया कुमारी का उपचार किया गया था. जबकि रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 70 से 80 मरीजों को भर्ती कराया गया था.