CHHAPRA DESK – सारण जिले में हीट स्ट्रोक का प्रकोप देखने को मिला, जहां हीट स्ट्रोक के कारण एक दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार हो गई. दस्त व उल्टी की शिकायत के बाद सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. मामला जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत कवलपुरा गांव स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है. आवासीय विद्यालय में एक दर्जन से अधिक छात्राएं दस्त व उल्टी करने लगी. जिसके बाद आज देर संध्या सभी को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ चन्द्रशेखर सिंह एवं डाॅ एसके विद्यार्थी द्वारा इलाज किया जा रहा है. मौके पर मशरक बीडीओ पंकज कुमार, बीइओ डाॅ वीणा कुमारी, मशरक थाना के अपर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार दल बल के साथ पहुचे. वहीं चिकित्सक डाॅ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को बर्दाश्त नही कर पायी छात्राए जिसके कारण सभी को तेज बुखार हो गया है. उल्टी हो रहा है. सभी का इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सुबह में छात्राओं को चिउरा, दूध एवं गुड़ खिलाया गया था. इलाजरत बीमार छात्राओं में सभी की उम्र 6 वर्ष से 8 वर्ष के बीच बचाई जा रही है. जिनमें ब्यूटी कुमारी, चिंता कुमारी, रौशनी कुमारी, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, अन्नि कुमारी, नन्दिनी कुमारी, खुशबु कुमारी, मनिषा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनाली कुमारी, अमरीता कुमारी, संध्या कुमारी आदि शामिल हैं. इस घटना को लेकर समाचार प्रेषण तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.