CHHAPRA DESK – सारण जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी-पानी भी हुई है. जिससे उन क्षेत्रों में उमस काफी बढ़ गयी है. जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में आज दोपहर आई तेज आंधी-पानी से इलाक़े में जबरदस्त क्षति हुई है. तेज आंधी के साथ मामूली बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई है. उस दौरान मशरक-सहाजितपुर मुख्य पथ पर बेन छपरा चौराहे के समीप महादलित टोले में विशालकाय पीपल का पेड़ गिर पड़ा. उस समय पेड़ के नीचे बैठ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं बीच सड़क पर पेड़ के उखड़ कर गिरने के कारण मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंच पेड़ हटाने में जुट गई.
वहीं बाजार क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों के करकट उखड़ गए. जिसके कारण क्षेत्र में काफी देर तक अपना-अपनी मची रही हालांकि सुकून यह रहा की कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन आंधी-पानी के बाद उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान है. हालांकि छपरा शहर सहित अन्य प्रखंड में आंधी-पानी का कोई असर नहीं रहा. बता दें कि बीते सप्ताह भी जिले के गड़खा प्रखंड सहित कुछ प्रखंड में बारिश हुई थी. जिसके बाद सारण में हीट वेब का प्रकोप थोड़ा कम हुआ था.