सारण में हैं कुल 3114704 मतदाता ; निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी है अर्हता तिथि ; अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी

सारण में हैं कुल 3114704 मतदाता ; निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी है अर्हता तिथि ; अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई. जिसमें बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया गया।अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3114704 मतदाता शामिल हैं. इसमें महिला मतदाता की संख्या 1499438, पुरुष मतदाता की संख्या 1615253 तथा अन्य मतदाता की संख्या 13 है. अद्यतन मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़कर 928 हो गया है. 7 जनवरी को प्रकाशित फाइनल सूची में लिंगानुपात 912 था. इस सूची में 18-19 आयुवर्ग के 36373 मतदाता शामिल हैं.

इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जनवरी के अतिरिक्त 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है. अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है. जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है. बताया गया कि सारण जिला में 15 दिसंबर 2024 से 17 मार्च 2025 की अवधि में 45554 फॉर्म-6, 23638 फॉर्म-7 तथा 18252 फॉर्म-8 प्राप्त किये गये हैं, जिनका निष्पादन किया गया है.

निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया. सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदानकेन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया. बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Loading

81
E-paper Social प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़