CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. यहां मर्डर एक खेल-सा हो गया है. जहां एक सप्ताह के अंदर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े छह हत्याओं को अंजाम दिया है. एक सप्ताह में इन छह हत्याओं से सारण दहल उठा है, वहीं पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है. छठी हत्या आज दिनदहाड़े शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड सीढ़ी घाट के समीप घटी है. जहां शहर के नगर थाना अंतर्गत मिशन रोड मोहल्ला निवासी राजू श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अभित श्रीवास्तव की चाकू गोदकर निर्मम हत्या बदमाशों ने कर दी है. शव की पहचान होते ही परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह जांच पड़ताल में जुटे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सीढ़ी घाट का क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा है. जहां स्मैक पीने के साथ-साथ शराब पीने के लिए भी लोग दियारा की तरफ जाते हैं.
बता दें कि सारण में अपराधी बेलगाम हो चले हैं और जब जहां चाहें हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस उक्त सभी मामलों में लकीर पीटती नजर आ रही है. अब तक इन पांचो हत्याओं में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. भले ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ की जा रही है, परन्तु पुलिस के हाथ अभी भी हत्यारों के कॉलर से दूर है. ऐसे में सारण पुलिस ने भले ही इन हत्याओं को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है, लेकिन किसी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाना कहीं ना कहीं एक सोचनीय विषय है कि आखिर इन हत्यारों को जमीन निकल गई या आसमां.
27 मई : डबल मर्डर में पुलिस के हाथ खाली
बता दें कि 27 मई की संध्या शहर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार झारखंड के असिस्टेंट गवर्नर सह शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उमा नगर प्रभुनाथ नगर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के समीप स्थानीय निवासी अवधेश कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र सिंह एवं इसुआपुर के अत्ता नगर पंचायत के गंगोई मुखिया प्रत्याशी लाल बाबू सिंह के पुत्र शंभू नाथ सिंह की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. आज एक सप्ताह बीतने को है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. अपराधियों ने भला ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हा किया और कर रही है लेकिन हत्यारे अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर है. ऐसे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना भी पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं है.
28 मई चोरी के दौरान महिला की गला रेतकर हत्या
जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघराही रामपुर गांव में 28 मई को स्थानीय निवासी शंभू कुमार सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के घर में चोरी करने घुसे अपराधियों ने उस महिला के नींद से जगने के बाद उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गये. इस घटना की जानकारी उस महिला के साथ सो रही उसकी दो छोटी पुत्रियों को भी नहीं लगी. घर वाले जब सुबह में छत के कमरे से नीचे आए तो घटना की जानकारी हुई. इस मामले में भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
30 मई शहर में चाकू गोदकर सलमान की हत्या
30 मई की शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गंडक कॉलोनी में दिनदहाड़े स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मो कादरी के 22 वर्षीय पुत्र सलमान उर्फ छोटे की हत्या चाकू गोद कर की गई. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जो कि वह टेंपो चलाता था.
31 मई तकिया से गला दबाकर पत्नी की हत्या
सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर पति के द्वारा पत्नी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दिया गया. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी गुड्डू भारती की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी बताई गई है. सूचना मिलते ही उसके मायके वाले दरियापुर से गड़खा पहुंचे, जहां उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. इस घटना के संबंध में दरियापुर निवासी हरिओम गिरी एवं जयराम गिरि ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे. पति गुड्डू ड्राइवरी करता है. वह प्रायः रात में घर लौटता था. जिसको लेकर पत्नी के द्वारा इस घटना की शिकायत मायके वालों से की गई तो पति नाराज हो गया और उसने पत्नी की तकिया से नाक व मुंह दबा घोटकर उसकी हत्या की है.
3 जून फिर एक किशोर की चाकू गोदकर निर्मम हत्या
छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड सीढ़ी घाट के समीप बदमाशों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के मिशन रोड मोहल्ला निवासी राजू श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अभित श्रीवास्तव की चाकू गोदकर हत्या कर दी है. जिसके बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लगा है, वहीं शहर में सनसनी फैल गई है. शहर में लगातार हो रही हत्याओं से शहर वासियों की भी नींद उड़ी हुई है.