CHHAPRA DESK – सारण में पहली बार आयुष्मान कार्ड पर कुल्हा के बाद अब निशुल्क घुटना का प्रत्यारोपण शहर के प्रसिद्ध नर्सिंग होम सिध्दीविनायक मैटरनिटी ट्रॉमा सेंटर में किया गया है. इस विषय पर उक्त नर्सिंग होम के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र महतो ने बताया कि अभी तक उन्होंने आयुष्मान कार्ड पर दर्जनों कूल्हा का प्रत्ययारोपन किया है, लेकिन पहली बार आयुष्मान कार्ड पर उनके द्वारा घुटने का प्रत्यारोपण किया गया है. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और ऑपरेशन के दो दिन बाद मरीज चलने-फिरने भी लगा है. बता दें कि सिवान जिला के जिरादेई थाना अंतर्गत रेपुरा गांव निवासी रामावतार सिंह के 64 वर्षीय पुत्र निशु नारायण सिंह अपने घुटना प्रत्यारोपण को लेकर सिवान के विभिन्न अस्पतालों में प्रयास किया लेकिन आयुष्मान कार्ड पर कोई ऑपरेशन करने को तैयार नहीं हुआ.
जिसके बाद वह उन्हें ज्ञात हुआ कि छपरा शहर के काशी बाजार स्थित सिद्धिविनायक ट्रॉमा सेंटर में आयुष्मान कार्ड पर घुटना का सफल प्रत्यारोपण किया जा रहा है और वह छपरा पहुंचे. जहां उनके द्वारा चिकित्सक की देर देखरेख में उनका सफल ऑपरेशन किया गया और वह पूरी तरह स्वस्थ है. बता दे किस पूर्व डॉक्टर सुरेंद्र महतो के द्वारा दर्जनों लोगों के कुल्हा का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. आज उनके द्वारा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव निवासी अनिल महतो के बाएं पैर का भी कुल्हा का सफल ऑपरेशन किया गया है। जबकि इससे पूर्व उसके दाहिने पैर के भी कुल्हा का सफल प्रत्यारोपण उनके द्वारा किया गया था.