सारण में पुनः आर्केस्ट्रा से मुक्त करायी गई छह नाबालिग लड़कियां

सारण में पुनः आर्केस्ट्रा से मुक्त करायी गई छह नाबालिग लड़कियां

CHHAPRA DESK  –  सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने छह नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है. बता दे कि सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में लगातार आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया जा रहा है. नगरा प्रखंड स्थित आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई सभी छह नाबालिक लड़कियों को कागजी खानापूर्ति के बाद छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया है. जिसके बाद उन्हें बालिका गृह भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं उस दौरान ऑर्केस्ट्रा संचालक की भी गिरफ्तारी हुई है.

बता दें कि बीते 19 जुलाई को पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र से कुल 8 नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया था. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना पुलिस ने सबसे पहले धरान बाजार स्थित पूजा आर्केस्ट्रा से तीन नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया. साथ ही आर्केस्ट्रा संचालक आनंद कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उसके बाद जलालपुर बाजार स्थित धूम आर्केस्ट्रा से एक नाबालिक लड़की को बरामद किया गया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर जलालपुर-नगरा रोड स्थित मस्ती आर्केस्ट्रा से दो नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया.

इन बरामद की गयी नाबालिक लड़कियों द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों / नेपाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा मे अश्लील नृत्य व ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने के लिए प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बाल अधिकार हनन एवं मानव दुर्व्यापार मे लिप्त रहने के लिए इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. इन बरामद लडकियों के पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति छपरा को सुपुर्द किया गया.

 

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़