CHHPRA DESK – सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के दाउदपुर थाना पुलिस दल को रात्रि विशेष गश्ती-सह-छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक से शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद सारण जिला ALTF के सहयोग से दाउदपुर थानान्तर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज के पास NH-531 पर वाहन चेकिंग कर शराब लदे ट्रक सहित 01 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
जब्त ट्रक से कुल- 954 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या -177/24 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त सारण जिला के नगर थाना अंतर्गत रौजा मोहल्ला निवासी दशरथ राय का पुत्र हाकिम कुमार बताया गया है. छापेमारी में ट्रक से 954 लीटर विदेशी शराब बरामद कर ट्रक व एक मोबाइल भी जब्त किया गया है.