सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 02 अवैध हथियार और 23 जिंदा कारतूस बरामद ; अपराधी फरार

सारण पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 02 अवैध हथियार और 23 जिंदा कारतूस बरामद ; अपराधी फरार

CHHAPRA DESK – हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना अंतर्गत सा०-प्रभुनाथ नगर कदम चौक स्थित अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह, पिता- केदार सिंह अपने घर मे अवैध हथियार छुपा कर रखा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह की घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया.

छापामारी के क्रम में उनके घर से 01 पिस्टल, 01 देसी कट्टा एवं 23 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-477/24 दर्ज कर फरार अपराधी अविनाश सिंह उर्फ नितेश सिंह की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में संजीव कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० अशोक कुमार, पु०अ०नि० प्रीति राज, पु०अ०नि० यशवंत कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० दिलीप कुमार, नगर थाना एवं बिहार STF की टीम शामिल थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़