CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत निपानिया गांव के समीप से करीब 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. हालांकि उस दौरान किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इसुआपुर थानान्तर्गत निपनिया गांव से कुल 427.68 ली० विदेशी शराब जब्त किया गया. इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड संख्या-22/24 उत्पाद अधि० दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम इसुआपुर थाना अध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.बताते चले कि बिहार में शराबबंदी के बाद जहां जिले में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. वहीं चोरी छुपे स्मगलिंग कर शराब की खेप लगातार मंगाई जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा शराब कारोबारी की नकेल कसते हुए अभियान चलाकर शराब की जब्ती एवं कारोबारी की गिरफ्तारी भी की जा रही है.