CHHAPRA DESK – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में संबंधित थाना पुलिस और पदाधिकारी के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. छपरा शहर में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राज किशोर सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च भगवान बाजार थाना क्षेत्र व नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मालखाना चौक, अस्पताल चौक, नई बाजार, दौलतगंज, गुदरी होते हुए थाना पहुंचा, वही नगर थाना थाना के खनुआ, कटहरी बाग, रूपगंज, दहियावां, गांधी चौक, भिखारी चौक समेत विभिन्न इलाकों से होकर पुनः नगर थाना पहुंचा.
विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार विभिन्न संवेदनशील इलाकों में निगरानी कर रही है. वहीं शाम पांच बजे के बाद शहर के सुनसान इलाकों में भी गश्ती बढ़ा दी गयी है. खासकर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन तथा विभिन्न यात्री पड़ावों पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गयी है. 112 डायल पुलिस को भी विशेष निर्देशदिया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शाम के समय शहर के रिहायशी बाजारों में भी पेट्रोलिंग करायी जा रही है.
वहीं चौक-चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. खासकर शहर के थाना चौक, डाक बंगला रोड, दरोगा राय चौक, योगिनियां कोठी रोड आदि में लगातार वाहन जांच अभियान चल रहा है. वहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, यशवंत सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह मुकेन्द्र कुमार शामिल थे.