सारण प्रमण्डल के 49वें प्रमंडलीय आयुक्त बने मनीष ; सारण व सिवान के डीएम व एसएसपी ने भेंट किया पुष्पगुच्छ

CHHAPRA DESK –  सारण प्रमण्डल के 49वें प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में आज मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण किया. बता दें कि श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सिवान विवेक रंजन मैत्रेय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में सारण एवं सिवान जिलों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई. प्रभार ग्रहण करने के उपरांत आयुक्त ने प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी ली एवं कार्य

Add

पद्धति को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर आयुक्त के सचिव, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उप-जंसम्पर्क निदेशक, उपनिदेशक कल्याण, उपनिदेशक पंचायत, संयुक्त निबंधक सहकारिता सहित अन्य पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि सरकार की विकासात्मक कार्यों में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी और इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया.

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़