सारण प्रमंडल के चारों सीटों पर एनडीए ने फहराया पताका ; दो सीटों पर भाजपा तो दो सीटों पर जदयू ने दिखाया जलवा

सारण प्रमंडल के चारों सीटों पर एनडीए ने फहराया पताका ; दो सीटों पर भाजपा तो दो सीटों पर जदयू ने दिखाया जलवा

CHHAPRA DESK – सारण प्रमंडल के सभी चारों सीटों पर एनडीए ने अपनी जीत दर्ज की है. जहां सारण और महाराजगंज की सीट पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है, वहीं गोपालगंज और सिवान सीट पर जदयू का जलवा रहा है. सारण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने बढ़त बनाते हुए राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 13661 वोटो से पराजित किया. उन्हें कुल 471752 वोट प्राप्त हुए, जबकि राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 458091 वोट मिले.

वहीं महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आकाश कुमार सिंह को 102207 मतों से पराजित कर अपनी शानदार जीत दर्ज की है. बता दें कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को 528122 मत मिले हैं, जबकि आकाश कुमार सिंह को 425915 मत मिले हैं. इस प्रकार सिग्रीवाल ने आकाश कुमार सिंह को 102207 मतों से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की है.

वहीं गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को 127180 मतों से पराजित किया है. सिवान से जदयू प्रत्याशी डॉक्टर आलोक कुमार सुमन को जहां 511866 वोट मिले हैं वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंचल को 384686 वोट प्राप्त हुए हैं.

वही सिवान से जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब को 92857 मतों से हराया है. विजय लक्ष्मी देवी को जहां 386508 वोट मिले हैं, वहीं हिना शहाब को 293651 वोट प्राप्त हुए हैं.

Loading

68
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति