सारण : शाम होते-होते दूसरी ह’त्या ; आभूषण व्यवसायी की गो’ली मा’रकर ह’त्या के बाद आ’क्रोश ; सड़क जाम

सारण : शाम होते-होते दूसरी ह’त्या ; आभूषण व्यवसायी की गो’ली मा’रकर ह’त्या के बाद आ’क्रोश ; सड़क जाम

CHHAPRA DESK-   सारण जिले में एक दिन में दो हत्याओं के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. ताजा मामला जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. वहां से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं इस हत्या से आक्रोशित स्थानीय व्यवसायियों और लोगों ने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. समाचार प्रेषण तक लोग सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी हुई है.

मृत आभूषण व्यवसायी की पहचान जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा सोनार पट्टी गांव निवासी शीला प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र संजय सोनी के रूप में की गई है. अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है.इस हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मढौरा-छपरा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर दिया है. वहीं आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने को लेकर मढौरा डीएसपी नरेश पासवान सहित मढौरा थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर मौजूद है.

विदित हो कि आज सुबह जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव में स्थानीय निवासी सोमनाथ सिंह की 20 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के गले में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जिसका शव गांव स्थित खेत से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. घटनास्थल से एक बेडशीट और चाकू भी बरामद किया गया है. जिसके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसके साथ कुछ गलत भी किया गया है. हालांकि घटना उसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल गांव में चर्चा का बाजार गर्म है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़