CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा Know Your Police प्रोग्राम के तहत नई पहल शुरू करते हुए जिलान्तर्गत सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों मे प्रत्येक शनिवार को स्कूली छात्र-छात्राओं से सीधी वार्ता करने का निर्देश दिया गया है. इस वार्ता से पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच अच्छी समझ विकसित हो सकेगी. इस वार्ता के जरिए पुलिस समाज मे हो रहे अपराध के बारे मे जानकारी साझा कर सकेंगे.
साथ ही संभावित अपराध से बचने के तरीके, नशे से दूर रहने एवं अपने अनुभव साझा कर छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित कर सकेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस को बच्चों की समस्या, समाज की समस्या को सूक्ष्मता से जानने को मौका मिलेगा. ताकि उसके निराकरण के लिए अपनी स्तर से योजना बना सके और सारण पुलिस एक संवेदी नागरिक -केंद्रित पुलिस बन सके.
इसी कड़ी मे आज पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल किरण शंकर के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनके लिए एक उन्मुखी कार्यक्रम चलाया गया जिसमे उनको पुलिस के प्रति जागरूक करने के अलावे डायल-112, महिला हेल्पडेस्क एवं पुलिस की अन्य सकारात्मक गतिविधियों के बारे में बताया गया. जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को बढाई जा सके. इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन कर उन्हे पुरस्कृत भी किया गया. इस विषय पर एसपी ने बताया कि नागरिक केंद्रित पुलिसिंग के प्रति हम सभी पुलिस कर्मी दृढ़ संकल्पित हैं.