सारण एसपी ने चौपाल पर चर्चा कर शराब के दुष्प्रभावों की दी जानकारी ; जागरूकता के साथ शराब नहीं पीने की दिलाई शपथ

सारण एसपी ने चौपाल पर चर्चा कर शराब के दुष्प्रभावों की दी जानकारी ; जागरूकता के साथ शराब नहीं पीने की दिलाई शपथ

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गांवों को शराब मुक्त, अपराध मुक्त, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित लोगों को जागरूक किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पूर्णत: बंद है. शराब पीना या बेचना सख्त मना है. यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय की दृष्टी से देखते हैं.

उससे मान सम्मान भी प्रभावित होता है. इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें.मौके पर एसपी ने उपस्थित ग्रामीणों को डायल 112 , महिला हेल्प डेस्क के सुविधा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इलाके का नाम जहरीली शराब कांड से बदनाम हो गया है. इसलिए सभी को कोशिश करना है कि पिछले दो कांडों की पुनरावृत्ति न हो पाएं. इसलिए आप सभी जागरूक हों और इसका सेवन रोकने में मददगार साबित हो. उन्होंने उपस्थित लोगों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई.

मौके पर मढ़ौरा एसडीओ प्रेरणा सिंह, डीएसपी अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मशरक बीडीओ पंकज कुमार, सीओ सुमंत कुमार, मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह समेत मशरक, तरैया और पानापुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह की तरफ से सारण एसपी समेत अन्य अधिकारियों को आम का पौंधा देकर सम्मानित किया गया.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़