सारण की अनाथ जया ने पेश की मिशाल ; बनी चार्टर्ड एकाउंटेंट

सारण की अनाथ जया ने पेश की मिशाल ; बनी चार्टर्ड एकाउंटेंट

CHHAPRA DESK – अगर इरादे नेक हों और हौसले बुलंद हों तो किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है. इसे चरितार्थ कर दिखाया है सारण की जया ने. जया जिले के इसुआपुर प्रखंड के अगौथर नंदा गांव निवासी स्वर्गीय शंकर ओझा तथा स्वर्गीय उमा पांडेय की इकलौती संतान है.  जया ने चार्टर अकाउंटेंट बनकर अपने दिवंगत माता-पिता के सपनों को साकार किया है. उसने चरितार्थ कर दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है.

अपनी सफलता पर उसने बताया कि जब वह 2 साल की थी, उसी समय 1994 में पिता सड़क दुर्घटना के शिकार हो इस दुनिया से चल बसे. वहीं जब वह 8 साल की हुई तो माता भी उसे छोड़कर चल बसीं. जिसके बाद उसपर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वह अनाथ और बेसहारा हो गई. हालांकि दिल्ली में रह रही उसकी बुआ मंजू सिंह ने उसे सहारा दिया. जहां वह प्रारंभिक शिक्षा से सीए की डिग्री तक का मुकाम हासिल किया. हालांकि जया के चाचा नागेंद्र ओझा ने भी भतीजी का हौसला बढ़ाया तथा यथासंभव मदद भी की.

बावजूद पढ़ाई में अधिक खर्च होने पर जया ने प्राइवेट नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखा. वहीं काफ़ी संघर्ष और परिश्रम से अपने मुकाम को हासिल भी कर लिया. जया ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि सपने हमेशा बड़े ही देखना चाहिए तथा उसे साकार करने के लिए कठिन से कठिन संघर्ष और परिश्रम करना चाहिए. परिश्रम का फल मीठा होगा और मंजिल तो मिलेगी ही.

 

Loading

11
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा