सारण में विभिन्न परियोजनाओं के प्रक्रियाधीन भू-अर्जन के मामलों की डीएम ने की समीक्षा, दिया निर्देश

सारण में विभिन्न परियोजनाओं के प्रक्रियाधीन भू-अर्जन के मामलों की डीएम ने की समीक्षा, दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत प्रक्रियाधीन भू-अर्जन के मामलों की समीक्षा की. भारतमाला परियोजना, रामजानकी पथ, दीघा पुल के समानांतर गंगा नदी पर 6-लेन केबल ब्रिज, रिविलगंज बाईपास, परसा बाईपास, गड़खा बाईपास, अमनौर बाईपास, छपरा बाईपास, शेरपुर- दिघवारा रिंग रोड परियोजना, एन एच-31 गाजीपुर-बलिया- मांझी 4 लेन सड़क, एन एच 722- सोनहो फ्लाईओवर , गोल्डेनगंज आरओबी, शीतलपुर- मशरख पथ- एस एच 73 पर आरओबी निर्माण, मेडिकल कॉलेज संपर्क पथ आदि सड़क/ पुल परियोजनाओं को लेकर किये जा रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. सभी अंचलाधिकारियों को भू-अर्जन के कार्य को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को प्रतिदिन भू-अर्जन के मामलों के प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया.

Add

जिला भू-अर्जन कार्यालय में पदस्थापित सभी 4 एडीएलओ को विभिन्न परियोजनाओं की जिम्मेवारी दी गई है. उन्हें संबंधित अंचल में कैम्प कर भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया. प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से स्थल पर ही कैम्प लगाकर रैयतों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने एवं इसमें आ रही समस्या का निदान सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, विभिन्न परियोजना से संबंधित अभियंता गण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता एवं सभी अंचलाधिकारी जुड़े थे.

Loading

77
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़