PATNA DESK – राजधानी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के बावजूद शहर में फायरिंग और अपराध की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में एक वारदात पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की वजह से फायरिंग की घटना को दिया अंजाम दिया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भूपतिपुर में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी और फरार हो गए. वही गोली लगने से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही गोलीबारी में जख्मी युवक की पहचान गौतम कुमार के तौर पर की गई है. जिसे अपराधियों के द्वार हत्या की नीयत से गले में गोली मारी है. फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान कर छापेमारी में लगी है.