CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के बैठक में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता एवं विक्रय से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया था कि सरकार द्वारा जारी निर्धारित दरों पर ही विभिन्न उर्वरकों की बिक्री होनी चाहिए. निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी.
बताया गया कि सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार द्वारा उर्वरक का निर्धारित मल्यों में यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डीएपी 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एमओपी 1700 रुपए 50 किलो प्रति चोरा, एन पी के (12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एनपी (14-28-00) 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एनपीके (10-26-26) 1470 रुपए 50 किलोग्राम प्रति बोरा, एपीएस (20:20:0:13)
पुराना बोरा 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा/नया 1350 रूपए 50 किलो प्रति बोरा, एपीएस इफको(20:20:0:13) पुराना 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा/नया 1200 रुपए 50 किलो प्रति बोरा एसपी 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा है. जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा सारण जिला के सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक की खरीददारी करें.