
CHHAPRA DESK – सारण जिले के खेल इतिहास में रविवार का दिन उस समय यादगार बन गया जब पहली बार अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स लीग का आयोजन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया गया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से खेलो इंडिया के तहत सारण जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आयोजित बेटियों को नई उड़ान देने वाली यह लीग पूरे जिले में उत्साह का केंद्र बनी रही. उद्घाटन बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सह प्रदेश व जिला एथलेटिक्स अध्यक्ष सलीम परवेज ने झंडोत्तोलन कर किया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन राका, प्रो अमित सौरभ, श्याम देव सिंह एवं राजकिशोर तिवारी आदि उपास्थि थे. सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.

खेलेंगे तो खिलेंगे और राष्ट्र का नाम होगा रोशन
सलीम परवेज ने कहा कि खेलो इंडिया अभिनव ने देश के युवाओं की सोच बदल दी है. आज खेल कैरियर का यह अवसर बन गया है. उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. अस्मिता एथलीट लीग जैसी पहल उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का मजबूत माध्यम बनेगी. खेलेंगे तो खिलेंगे और राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि युनिवर्सिटी में निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को मेंटेन रखने और यहां गतिविधि बढ़ाने के लिए युनिवर्सिटी और जिला प्रशासन से समन्वय बनाया जाएगा. कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सारण जिला प्रतिभाओं से समृद्ध है और ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और अनुसासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लहराएगा परचम
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने कहा कि हमारे जिला का हर बच्चा हीरा है। एथलेटिक्स संघ उन्हें निखार कर हीरा बना रहा है. वर्तमान सरकार ने सुविधाओं को नीचे तक पहुंचाने का काम किया है. सिंथेटिक ट्रैक और बगल में मौजूद मेडिकल कॉलेज इसका उदाहरण है. उन्होंने घोषण किया कि आगामी चरणों में चयनित खिलाड़ी जिला स्तर से राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर पाएंगी. विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि अस्मिता डिस्ट्रिक्ट एथलेटिका लीग ने सारण की बेटियों में नए सपनों को उड़ान और खेल भावना का संचार किया है. इसी के साथ जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय दर्ज हो गया. उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी मामले में कम नहीं. वो और मेहनत कर आगे बढ़ेंगे.

150 बालिकाओं ने ट्रैक पर दिखाया दमखम
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का माहौल सुबह से ही उत्सवी और ऊर्जावान था. जिले के विभिन प्रखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों से अई लगभग 400 प्रतिभागी ने 60 मीटर, 600 मीटर लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला प्रक्षेपण, डिस्कस थ्रो, बैक थ्रो सहित कई एथलेटिक्स इवेंट में जोरदार प्रदर्शन किया. मैदान के चारों और परिवारजन, शिक्षक और और स्कूली सहपाठी तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे. इस प्रतियेगिता में जिले के 30 विद्यालय की टीम ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा.

निखारी जाएगी बेटियों की प्रतिभा
मैदान में मौजूद अभिभावक अपनी बेटियों के खेल प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस करते दिखे. प्रतियोगिता के आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, पंकज चैहान, गौरी शंकर, रूप नारायण, राणा यशपाल सिंह, अमित कुमार गिरि, संजय कुमार सिंह, कमल कुमार, प्रिंस, रोहित, एकलव्य कोच सह राष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता, किशोर कुणाल आदि ने बेहतर सामंजन का प्रदर्शन किया. उन्होंने कि चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा.

सनी और अर्पिता बनी तेज धावक
अंडर 16 वर्ग के 60 मीटर दौड़ में गरखा की अर्पिता को गोल्ड, अमनौर की पूजा को सिल्वर और गरखा की उजाला को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ. 600 मीटर दौड़ में राजापट्टी की सनी, अमनौर की रागिनी और साथी क्लब छपरा की रूपा को पहला दूसरा और तीसरा स्थान मिला. डिस्कस में अमनौर की आरती, पूजा और रागिनी, जेवलिन में अमनौर की पूजा, रागिनी और एएनडी की समृद्धि, शॉटपुट में अमनौर की आरती, परसा की कूमल व एएनडी की अनु तथा हाई जम्प में अमनौर की निभा व परसा की अनु ने प्लेस लगाया. विजेताओं को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक कृष्ण कुमार मंटू व छपरा विधायक छोटी कुमारी व ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

![]()

