CHHAPRA/SIWAN DESK – सारण जिले में फिर एक प्रसव पीड़िता फर्जी अस्पताल की भेंट चढ़ गई. प्रसव के दौरान उसकी मौत के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद परिवार वालों ने पत्रकारों को बुलाया तो नर्सिंग होम के दलालों ने उनका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया ताकि वह लोग किसी को फोन नहीं कर पाए और शव को जल्दी-जल्दी अस्पताल से लेकर फरार हो गये. मृत प्रसव पीड़िता सिवान जिले के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलेसरा गांव निवासी रमेश यादव की 31 वर्षीय पत्नी मंजू देवी थी. बताया जा रहा है कि उसका पति बाहर कमाता है.
गर्भवती होने के दौरान वह उपचार करने के लिए सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत कन्हौली संग्राम अपने ननद के घर आई थी, जहां प्रसव पीड़ा के बाद उसे बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में बीती रात पहुंचाया गया था, जहां उसका प्रसव कराया गया. लेकिन, ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ती गई और अस्पताल के दो दलाल उसे लेकर अपनी गाड़ी से छपरा सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. तब जीवन ज्योति अस्पताल से उन्हें अस्पताल पहुंचने वाले दोनों दलाल आनन-फानन में उनका मोबाइल अपने पास रख लिए और शव को एंबुलेंस से लेकर फरार हो गये और शव एंबुलेंस से लेकर सीधे सिवान जा रहे थे. लेकिन, मृत महिला के ननद-नंदोसी उसे बनियापुर अपने घर ले जाना चाहते थे.
जिसको लेकर रास्ते में भी विवाद हुआ और इतनी देर में सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं जीवन ज्योति हॉस्पिटल पर परिवार वालों ने हो-हंगामा शुरू किया. जिसके बाद बनियापुर थाना अध्यक्ष ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में मृत महिला के साथ अस्पताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे उसके भतीजे ने बताया कि वह लोग प्रसव के लिए बनियापुर सरकारी अस्पताल ले जाना चाह रहे थे तभी गांव के ही अजहर उन लोगों को बोले कि कम खर्चे में वह लोग जीवन ज्योति में प्रसव करवा देंगे. जहां प्रसव के उपरांत महिला की मौत हुई है. समाचार प्रेषक तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. परिवार वालों का आरोप है कि उस जीवन ज्योति अस्पताल में मरीज प्राय: मरते रहते हैं और उनके साथ भी वहीं घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.