सरकारी एवं निजी विद्यालयों में हुआ एचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन ; गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी HPV

सरकारी एवं निजी विद्यालयों में हुआ एचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन ; गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी HPV

CHHAPRA DESK –  राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए HPएचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया. इस अभियान के अंतर्गत आज सरकारी एवं निजी विद्यालयों में करीब दो हजार बालिकाओं का टीकाकरण किया गया. बता दें कि एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से सुरक्षा प्रदान करती है और महिलाओं के जीवन में आगे चलकर आने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं से बचाव करती है.

यह टीका बालिकाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. विद्यालयों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह पहल की गई, जिससे अभिभावकों में भी संतोष और आभार का भाव देखा गया. अभिभावकों ने राज्य सरकार तथा विद्यालय प्रशासन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य अभियान भविष्य में भी चलते रहने चाहिए.

इस आयोजन में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन बालिकाओं को चिन्हित कर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिन्हें किसी गंभीर चिकित्सकीय समस्या नहीं थी. उस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित व सुचारु रूप से संपन्न कराया. इस प्रकार, सभी विद्यालयों में एचपीवी टीकाकरण का यह अभियान बालिकाओं के सुरक्षित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम साबित हो रहा है.

Loading

77
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़