सरकारी बाजार में मल्टीप्लेक्स मार्केट का होगा निर्माण ; जीर्ण-शीर्ण तालाबों की भी लौटेगी रौनक : नगर निगम आयुक्त

सरकारी बाजार में मल्टीप्लेक्स मार्केट का होगा निर्माण ; जीर्ण-शीर्ण तालाबों की भी लौटेगी रौनक : नगर निगम आयुक्त

CHHAPRA DESK – छपरा शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि सरकारी बाजार में मल्टीप्लेक्स मार्केट का निर्माण होगा. जिससे जहां इस बाजार की सुंदरता बढ़ेगी, वहीं अनेक बेरोजगार लोगों को इसमें दुकान भी आवंटित हो सकेगा. इसके साथ ही शहर के जीर्ण-शीर्ण सभी तालाबों का भी सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. वैसे तालाबों में शहर के शिल्पी पोखरा, राजेंद्र सरोवर पोखर को शामिल किया गया है. इस बाबत आज नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार भाप्रसे की अध्यक्षता मे स्वछता सर्वेक्षण 2024, महाबोधि एवं भव्या एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गई.

भव्या एजेंसी के द्वारा एस्टीमेट देने को कहा गया ताकि नगर निगम के बोर्ड के बैठक मे इसकी स्वीकृति मिल सके. वहीं शहर के सरकारी बाजार मे मल्टीप्लेक्स मार्केट का निर्माण के लिए डिज़ाइन भी प्रस्तुत करने का नगर आयुक्त ने आदेश दिया. उन्होंने दो दिनों के अंदर मल्टीप्लेक्स मार्केट के डिज़ाइन का इस्टीमेट बना कर देने का निर्देश दिया. जिससे कि नगर निगम के बोर्ड की बैठक मे बजट पास कराया जा सके. वहीं शहर के राजेंद्र सरोवर पोखर का भी डिज़ाइन भव्या एजेंसी द्वारा दिखाया गया. जिसका एस्टीमेट एजेंसी से शीघ्र देने की बात कही गई है.

उसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनज़र सारी तैयारी करने के लिए दोनों स्वछता पदाधिकारी एवं दोनों नगर प्रबंधक को नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आदेश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार स्वछता सर्वेक्षण 2024 मे छपरा नगर निगम का रैंकिंग टॉप टेंन मे आना चाहिए. बैठक मे कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, सहायक अभियंता राजश्री,राहुल कुमार सिंह, स्वछता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार, भव्या एजेंसी के प्रतिनिधि एवं महाबोधि एजेंसी के प्रतिनिधि उपलब्ध थे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़