सरकारी योजना के नाम पर ₹21 लाख की ठगी ; मास्टरमाइंड विक्की कुमार गिरफ्तार

सरकारी योजना के नाम पर ₹21 लाख की ठगी ; मास्टरमाइंड विक्की कुमार गिरफ्तार

VAISHALI DESK –  वैशाली जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पचमा गांव निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में 18 जुलाई को हाजीपुर निवासी विनोद कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया था कि किसी अज्ञात नंबर से पेंशन रिव्यू के नाम पर लिंक भेजकर उनके खाते से 21 लाख रुपये की ठगी की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना में कांड संख्या 26/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

Add

जांच में खुलासा हुआ कि विक्की कुमार भोले-भाले लोगों को सरकारी योजना के नाम पर बैंक खाता खुलवाता और फिर उस खाते का पूरा किट व एटीएम कार्ड झारखंड के राकेश कुमार को बेच देता था. इसके बदले उसे कमीशन मिलता था. बाद में राकेश कुमार और उसका गिरोह फर्जी लिंक भेजकर ठगी करता और रकम झारखंड व कोलकाता में एटीएम से निकाल ली जाती थी. इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और CCTV फुटेज की मदद से विक्की कुमार को बेगूसराय से गिरफ्तार किय.

पूछताछ में उसने पूरी ठगी की साजिश कबूल की है. पुलिस अब राकेश कुमार और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.वैशाली पुलिस ने कहा है कि साइबर अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. आम जनता से भी अपील की गई है कि सरकारी योजना या बैंकिंग से जुड़े किसी भी लिंक पर बिना पुष्टि क्लिक न करें.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़