CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से अचेत किशोरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत किशोरी जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मनिकाचक गांव निवासी राम अयोध्या राय की 16 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह घर में कुछ कार्य कर रही थी तभी किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जब तक वे लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही पूरे घर-परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालों ने बताया कि किसी विषैले सर्प के काटने से मुस्कान की मौत हुई है. वहीं, जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सालिमापुर गांव के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक शल की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.