CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डरवा गांव स्थित विद्यालय के पीछे पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी स्वर्गीय सुदामा राम के 37 वर्षीय पुत्र श्याम बहादुर राम के रूप में की गई. जो कि इस्लामपुर थाना अंतर्गत अड्डा रामा गांव अपने ससुराल गया हुआ था.
उसके शव की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया और वह लोग भागे-भागे इसुआपुर पहुंचे. इसुआपुर थाना पुलिस ने पेंड़ से शव को उतारने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के दबाव में आकर आत्महत्या किया है.
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर उसके द्वारा सुसाइड के लिए अपनी पत्नी सरोज कुमारी के साथ आरस राम, पारस राम, विमल राम व अर्जुन राम को दोषी ठहराया है. इस घटना के बाद उसकी पत्नी और ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो गए हैं वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.