CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत लगुनी गांव में ससुराल आए एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई. बताया जा रहा कि खाना खाकर सोने के बाद उसे होश नहीं आया. अंत में उसे मृत पाकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के हरपुर कोठी गांव निवासी फुलेना यादव का 44 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल यादव बताया गया है. बताया जाता है कि अच्छेलाल यादव की पत्नी और बच्चे मायके में ही थे. जिसको लेकर अच्छे लाल यादव भी अपने ससुराल गया था. जहां, खाना खाकर सोने के बाद उसे होश नहीं आया. जब उसकी पत्नी उसे जगाने गई तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है.
जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गया. सूचना पर उसके घर वाले उसके ससुराल पहुंचे और उनके आरोप प्रत्यारोप के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर एकमा थाना अध्यक्ष ने बताया कि संदेहास्पद मौत के आरोप पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया जा सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.