ससुराल गए युवक की डूबने से हो गई मौत ; गया था पत्नी को विदा कराने

ससुराल गए युवक की डूबने से हो गई मौत ; गया था पत्नी को विदा कराने

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा करने ससुराल गए युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी राजकिशोर महतो के 29 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार उर्फ सरवन महतो के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रवण की शादी मढौरा थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां वह अपनी पत्नी को विदा करने के लिए बीते दिन गया था. उस दौरान वह सुबह में शौच करने के लिए मढौरा थाना अंतर्गत टेहटी गांव स्थित डबरा नदी की तरफ गया था जहां अनियंत्रित होकर वह नदी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई.

संध्या पहर शव को नदी से बरामद किया गया. नदी में शव मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मढौरा थाना पुलिस ने रात्रि में ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह ससुराल पत्नी को विदा करने गए थे. जहां शौच जाने के क्रम में वह डूब गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हुई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़