साथ जी नहीं सके पर प्रेमिका की याद में प्रेमी ने सीने से लगाया गो’ली ; फिर पहुंच गया प्रेमिका के पास

साथ जी नहीं सके पर प्रेमिका की याद में प्रेमी ने सीने से लगाया गो’ली ; फिर पहुंच गया प्रेमिका के पास

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ईनइ गांव से प्रेम प्रसंग की एक अलग दास्तान सामने आई है, जहां प्रेमी प्रेमिका जीते जी मिल नहीं सके तो उन लोगों ने अपनी दुनिया ही बदल दी है. प्रेमिका की याद में प्रेमी ने सीने से गोली लगा लिया. क्योंकि, उसे प्रेमिका के पास जाना था. सो उसने मौत को गले लगा लिया. प्रेमी ने प्रेमिका की याद में खु’द के सीने में सटा’कर गो’ली मार ली. घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी छठी लाल महतो का 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार महतो बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम वह अपनी प्रेमिका को लेकर काफी डिप्रेशन में चला गया था. उसी क्रम में उसने खु’द को गो’ली मार ली. वहीं गोली मारने से पहले अपने कुछ दोस्त को अपने परिवार वालों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि अब मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा. इसके बाद उसका दोस्त जब तक कुछ समझ पाता तब तक युवक ने खुद को गोली मार ली. हालांकि मौके पर पहुंचे उसके कुछ अन्य दोस्तों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

वही पटना में उपचार के दौरान रात तक उसकी मौत हो गई है. वह उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिवार वालों और दोस्तों में कोहराम मचा हुआ है. सूत्रों के अनुसार उसकी प्रेमिका भी दो माह पूर्व ही अपने प्रेमी के ही कारण आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद से वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था. परिवार वालों ने कई बार इस मामले में उसको समझाया भी लेकिन उसके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी और अंततः उसने भी आ’त्मह’त्या कर लिया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़