CHHAPRA DESK – सारण जिला का मांझी थाना अंतर्गत मांझी रेलवे हाल्ट के समीप शराब और चखना की पार्टी मनाने के बाद बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में छुपा दिया और फरार हो गए. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब तीन-चार रोज बीतने के बाद शव गलने के बाद चारों तरफ बदबू फैल गया. जिसके बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब वहां गड्ढे में फेके गए क्षत-विक्षत शव पर पड़ी तो उनके द्वारा इस घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी गई. वहीं युवक के शव से कुछ कदम की दूरी पर कुछ शराब की बोतलें और चखना के अवशेष भी बरामद किए गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात युवक का शव मांझी रेलवे हाल्ट से लगभग दो सौ मीटर उत्तर तथा रेल लाइन से लगभग एक सौ मीटर पुरब एक गड्ढे में पिछले चार-पांच दिनों से पड़ा हुआ था. आज खेत में लगी फसल काटने जा रहे मजदूरों ने दुर्गंध आने पर शव को नजदीक जाकर देखा और शोर मचा कर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने घटनास्थल की तहकीकात के बाद इस बात की आशंका जताई कि अपराधकर्मियों द्वारा युवक की हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया होगा.
मृतक काले रंग की पैंट तथा गाढ़ा नीले रंग का टीशर्ट एवम लाल रंग का गंजी पहने हुए था. शव के लगभग चार पांच दिन पुराना होने की पुलिस ने आशंका जताई है. कई दिन पुराना होने की वजह से शव के कुछ हिस्सों को कौवा व कुत्ते नोच रहे थे तथा उसके सड़ांध की बदबू से शव उठाने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी हुई. मृतक का चेहरा भी पहचान के लायक नही बचा था. साथ ही उसकी जेब से ऐसा कोई भी कागजात अथवा परिचय पत्र आदि नही मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके. बाद में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
वहीं मृतक के शव से महज कुछ ही दूरी पर खाली पड़ी पांच अंग्रेजी शराब की बोतलें, होटल से खरीदी गई पैकिंग मीट के दो खाली डिब्बे, सिगरेट के खाली दो डब्बे तथा पत्तल व प्लास्टिक के गिलास पड़ा हुआ देखकर पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि युवक के अलावा आठ दस लोगों ने सुनसान स्थान पाकर पहले पार्टी की होगी तथा किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसकी हत्या की गई होगी. पूछे जाने पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्याकांड के असली कारणों का पता लगाया जा सकेगा.