CHHAPRA DESK – सांप और बिच्छू तो जानलेवा होते ही हैं, लेकिन मधुमक्खी, हड्डा, बिरनी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं, अगर आप लापरवाही बरसते हैं तब. ऐसा ही एक मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुआ गांव से सामने आया है, जहां मधुमक्खी के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत उपचार के दौरान हो गई है. मृत बच्चा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के तेनुआ बनियापुर निवासी स्व सुभाष राय का 5 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन मधुमक्खी का छत्ता ही उसके ऊपर गिर गया. जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने उसे घेर लिया और काटकर उसका चेहरा सुजा दिया.
वहीं परिजन झाड़-फूंक के बाद सुधार नहीं होने पर गंवई डॉक्टर से इलाज करवाया. लेकिन आज सुबह बच्चे की स्थिति बिगड़ती चली गई. जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के क्रम में बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. इस घटना के बाद उसकी मां और बहन का रो-रो कर हाल बेहाल है. वहीं परिजन रोते-पीटते बच्चे के शव को लेकर घर चले गए. इस घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.