CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर SBI के CSP (सीएससी) कर्मी से ₹1.11 लाख लूट लिया. घटना परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर नहर के समीप की है. जहां, दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी कर्मी से ₹1.11 लाख की लूट कर ली. लूट की सूचना मिलते ही परसा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच सीएसपी कर्मी से लूट की जनकारी ली और छापेमारी में जुट गए.
पूछताछ करने के उपरांत थानाध्यक्ष ने प्रखंड कार्यालय के समीप पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज निकाल कर्मी को साथ लेकर आगे की करवाई में जुट गए हैं. लूट के संबंध में सीएसपी कर्मी टिंकू कुमार ने बताया कि बैंक की रकम को लेकर प्रति दिन की भांति वह बाइक से जमा करने बैंक जा रहा था. तभी फतेहपुर नहर के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर पैसा वाला बैग लूट लिया गया.
टिंकू कुमार मकेर बाजार पर संचालित एसबीआई के सीएसपी में कार्य करता है. घर से मकेर सीएसपी आने के दौरान अपराधियों द्वारा लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं लूट की घटना की सूचना पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने परसा पहुंच घटना की जनकारी ली और कहा कि पुलिस के हाथ इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.