एसबीआई के सीएसपी पर लू’ट के बाद भाग रहे अ’पराधियों ने बाजार में की फा’यरिंग ; दो युवक ज’ख्मी

एसबीआई के सीएसपी पर लू’ट के बाद भाग रहे अ’पराधियों ने बाजार में की फा’यरिंग ; दो युवक ज’ख्मी

GOPALGANG DESK – बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मिश्र बतरहां बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं लूट के दौरान भागने के क्रम में दो लोगों को गोली भी मारी गई है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. जख्मी युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के चौबे परसा गांव निवासी कयामुद्दीन के पुत्र 20 वर्षीय आजाद सैफी और 22 वर्षीय रितिक कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज बाजार के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

उपचार के दौरान वहां से एक की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. मामला श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां-भोरे रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मिश्र बतरहां स्थित बिहार कंप्यूटर के नाम से संचालित कार्यालय, जहां भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र भी चलता है, उसमें एक बाइक से आए तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सीएसपी केंद्र में मौजूद कर्मियों से पिस्टल के बल पर एक लाख 86 हजार तीन सौ 90 रुपये और वहां मौजूद एक ग्राहक का मोबाइल भी लूट लिया गया है.

घटना की सूचना के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया. इस मामले में सीएसपी केंद्र के संचालक ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि दोपहर के करीब एक बाइक पर सवार हो अपराधी आए और हमारे सीएसपी केंद्र में घुसकर कर्मियों से पिस्टल के बल पर नकदी लूट ली. उस दौरान एक अपराधी कुछ दूरी पर बाइक पर ही सड़क के किनारे खड़ा रहा. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर मिश्र बतरहां की तरफ भागने लगे. जहां चार मोहनी के पास भीड़भाड़ को देखकर अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें दो युवकों को गोली लग गई. उसके बाद वहां भगदड़ मच गई,

लोग इधर-उधर भागने लगे. इसका फायदा उठाकर अपराधी आराम से मीरगंज की तरफ भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. उधर, मिश्र बतरहां बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है. हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है. अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़