SC/ST/OBC पर अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे भीम आर्मी के कार्यकर्ता ; समाहरनालय के सामने सड़क जामकर एक घंटे तक किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

SC/ST/OBC पर अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे भीम आर्मी के कार्यकर्ता ; समाहरनालय के सामने सड़क जामकर एक घंटे तक किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – SC/ST/OBC (एससी/एसटी/ओबीसी) पर अत्याचार व बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ भीम आर्मी के सारण जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने शहर में रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए विशाल जुलूस निकाला. इससे पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर के अंबेडकर भवन पर एकत्रित हुए, जहां उनका नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने किया. बैठक के उपरांत भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाएं हाथों में बैनर पोस्टर लिए सड़कों पर निकल पड़े. जिसके बाद उनका जुलूस शहर के डाक बंगला रोड, थाना चौक होते हुए समाहरणालय पथ पहुंचा, जहां समाहरणालय के सामने उनके द्वारा सड़क पर बैठकर आवागमन पूरी तरह ठप्प कर दिया गया.

जहां एक घंटे तक उनका रोष पूर्ण प्रदर्शन चला, जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और समाहरणालय पथ एक घंटे तक बंद रहा. उस दौरान जय भीम के नारों से शहर गुंजायमान रहा. वहीं ब्लू रंग के झंडे और गमछे शहर में छा गए. उस दौरान एक घंटे से अधिक समय तक भीम आर्मी समाहरणालय के सामने प्रदर्शन करते रहे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों के द्वारा ताला लगा दिया गया था. जिसके बाद भीम आर्मी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल डीम से मुलाकात किया, जहां उनके द्वारा अपनी मांगों के आलोक में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जोहर आजाद ने बताया कि जिले में एससी/एसटी/ओबीसी के साथ अन्याय व अत्याचार हो रहा है.

वही दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी है. लेकिन पुलिस चुप्पी साधे है. उन्होंने कोपा में बीते दिनों हुई हत्याकांड में अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों से गलबहियां खेल रही है. उन्होंने डीएम को सौंपे गए का ज्ञापन में कोपा थाना, जनता बाजार थाना, मुफस्सिल थाना एवं रिविलगंज थाना के कुल पांच कांडों के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं अन्य मांगों में अंचल और जिला कार्यालय में खतियान की निकासी के दौरान अवैध वसूली पर रोक लगाने, जातीय जनगणना बंद करने सहित अन्य मांगे शामिल है.

लाखों की जालसाजी का शिकार हो रही गरीब महिलाएं

भीम आर्मी के प्रदर्शन जुलूस में दर्जनों महिलाएं भी शामिल थी. जो कि अलग-अलग क्षेत्रों से आई थी. लेकिन इनमें सर्वाधिक महिलाओं की संख्या जिले के मशरक थानांतर्गत कतालपुर हनुमानगंज से थी, जो कि जालसाजी का शिकार हुई है. इस विषय पर आर्मी सेवा के कार्यकर्ता एवं पीड़ित महिलाओं के अनुसार उन लोगों के बैंक खाते में अवैध रूप से लाखों रुपए जमा कर निकासी कर लेने और उन पर नोटिस कर रुपया की मांग कर उन्हें जालसाजी का शिकार बनाया गया है. जबकि उनके पास खाने के लाले पड़े हुए हैं. ऐसी स्थिति में सभी ने एक स्वर से जिलाधिकारी से मांग की है कि वे इस मामले में पहल कर उन्हें जालसाजो से मुक्त करावें.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़