CHHAPRA DESK – पहली कक्षा में पढ़ती थी पंखुड़ी. घर से बस्ता (किताब कॉपी का थैला) लेकर पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. तभी सड़क पर पहुंचते ही एक घोड़ा ने उसे रौंद दिया. जिस कारण उसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत बच्ची छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी मेन रोड निवासी विकास कुमार की पांच वर्षीय पुत्री पंखुड़ी कुमारी के रूप में की गई है. वही दुर्घटना के बाद घरवालों ने टमटम चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है.
गंभीर स्थिति में बच्ची को लेकर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. इस घटना के संबंध में मृत बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि वह पहली कक्षा में पढ़ती थी. घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी तभी घर के समीप ही टमटम में जुते घोड़े से ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उन्होंने टमटम चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. पकड़ा गया टमटम चालक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना ईदगाह निवासी स्व नईम साह का 60 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन बताया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.