स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बड़ा हादसा टला ; कई बच्चे हुए घायल

स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बड़ा हादसा टला ; कई बच्चे हुए घायल

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अमनौर–सोनहो एसएच-73 मुख्य मार्ग पर स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक बड़ा हादसा टल गया. इस दुर्घटना में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना खोरी पाकर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से समीप की है. बताया जा रहा है कि हिमालयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से भरी बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस पर सवार कई बच्चे घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अमनौर, बिशुनपुरा, लच्ची सहित आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी. जैसे ही वाहन अमनौर पोखरा से आगे बढ़ा और खोरी पाकर गोविंद भारत पेट्रोलियम पंप पार किया, तभी सामने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गये. वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सूचना मिलते ही अमनौर थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवाकर सड़क पर यातायात बहाल कराया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि बस चालक धीमी गति से वाहन चला रहा होता तो बड़ा हादसा टल सकता था.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़