GOPALGANJ DESK – सेना में चयन होने के बाद भी नियुक्ति नहीं होने से नाराज युवा पश्चिम चंपारण से दिल्ली तक सत्याग्रह पदयात्रा पर निकले. बता दें कि आर्मी और एयरफोर्स में बहाली की प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर युवावों ने मोतीहारी से दिल्ली जाने के लिए 24 अक्टूबर को यात्रा प्रारंभ की. जो कि गोपालगंज जिले के कुचायकोट एन एच 27 से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश किए. पैदल यात्रा कर रहे पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के युवाओं का कहना था कि अग्निवीर योजना शुरू होने से पहले आर्मी और एयरफोर्स में उनका
चयन हो गया था पर अग्नि वीर योजना लागू कर दिए जाने के बाद उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया. युवाओं का कहना था कि वह ‘चंपारण सत्याग्रह’ नाम से पदयात्रा करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे और वहां रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखेंगे. युवाओं का कहना था कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मिलकर वह अपनी समस्या से अवगत कराएंगे. युवावों की मांग है कि जिन युवाओं का चयन आर्मी और एयरफोर्स के लिए कर लिया गया था उन्हें तत्काल सेवा में लिया जाए.
24 अक्टूबर को इन युवाओं ने पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से चंपारण सत्याग्रह नाम से अपनी पदयात्रा शुरू कर दिल्ली जाने के क्रम में उन्होंने रविवार की दोपहर में बिहार से उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. चंपारण सत्याग्रह में प्रमुख रूप से अभिषेक, सचिन, अमन, अभिराज सिंह, बिट्टू समेत अन्य लोग शामिल रहे.