CHHAPRA / DESK – छपरा शहर में फर्जी नर्सिंग होम की बाढ़ सी आ गई है. जांच के बाद भी ना तो कोई कार्रवाई हो पा रही है और ना ही फर्जी नर्सिंग होम को बंद ही कराया जा पा रहा है. जिसके कारण आए दिन किसी न किसी व्यक्ति और महिला की जान जा रही है. ताजा मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत हरदन बसु लेन स्थित बाबा सेवा सदन उर्फ ऋषि सेवा सदन से सामने आया है, जहां आज रात्रि में प्रसव के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई. मृत महिला सारण जिला के डोरीगंज थाना अंतर्गत रसलपुरा गांव निवासी मुकेश कुमार की 24 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेखा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत हरदन बसु लेन स्थित बाबा सेवा सदन उर्फ ऋषि सेवा सदन में भर्ती कराया गया, जहां प्रसव के उपरांत महिला की मौत हो गई. जबकि, उसके द्वारा जने गये शिशु को भी भर्ती कराया गया है, जिसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. लेकिन, प्रसव के उपरांत उस महिला की मौत हो गई. हालांकि सेवा सदन के कर्मियों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उसे पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन गड़खा में परिवार वालों को जब शक हुआ तो स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से जांच कराया गया तो पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है.
जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते उक्त सेवा सदन पर पहुंचे और जमकर हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लेकिन, देर रात्रि होने के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम देर रात्रि 1:00 बजे कराया गया. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.