विषाक्त भोजन खाने से सेना के आधा दर्जन जवान बीमार ; सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

विषाक्त भोजन खाने से सेना के आधा दर्जन जवान बीमार ; सदर अस्पताल में चल रहा उपचार

CHHAPRA DESK – छपरा में विषाक्त भोजन खाने से सेना के आधा दर्जन जवान बीमार पड़ गये. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताते चलें कि सारण में विशेष छापेमारी के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल का गठन किया गया है. जिसमें बीएमपीके एक बटालियन को छपरा में बुलाया गया है.

बीएमपी के कैंप में बीते दिन कढ़ी चावल बनाया गया था. जिसमें से बचे हुए बासी कढ़ी चावल को रात्रि में 7 जवानों के द्वारा खाया गया था. शुक्रवार कघ सुबह सभी जवान रेड के लिए निकल गये.

जहां रेड के दौरान एक-एक कर 7 जवानों की स्थिति बिगड़ गई. जिसके बाद आधा दर्जन जवानों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वही दो जवानों को जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस दौरान छपरा सदर में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार ने बताया कि सभी जवानों का उपचार चल रहा है.

उनकी स्थिति ठीक है. इस दौरान बीमार जवान के साथियों ने बताया कि बासी कढ़ी चावल खाने के बाद सातों जवान को ड्यूटी के दौरान कै-दस्त शुरू हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Loading

13
Health ब्रेकिंग न्यूज़