CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना जिले के गौरा थाना अंतर्गत एसएच-90 पर ट्रक दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृत युवक की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत स्वर्गीय देवी प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते छपरा पहुंचे, जहां गौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह सह चालक का काम करता था. जिसकी मौत अनियंत्रित होकर ट्रक से गिरकर हुई है.
वहीं, दूसरी घटना में एक किशोर की करंट लगने से मौत हुई है. मृत किशोर की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत गांव निवासी रामजी महतो के 14 वर्षीय पुत्र उमाशंकर कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है बिजली का कुछ कार्य करने के दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जबकि तीसरी घटना में जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव में करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृत वृद्ध व्यक्ति जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी 60 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ गुमानी सिंह बताये गये हैं. घटना के समय में बताया जाता है कि वह अपने घर के बथानी में गए थे, जहां नंगे विद्युत तार की चपेट में आने से झुलस गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई. कुछ देर बाद जब घर वाले पहुंचे तो रोना-पीटना लग गया. वहीं जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.