
CHHAPRA DESK – प्रेम-प्रसंग व संबंध की आड़ में आर्थिक शोषण का एक गंभीर मामला नयागांव थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने युवती और उसके परिजनों पर शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवक ने इस संबंध में नयागांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2019 से युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उनके संबंध अच्छे रहे. विवाह की उम्मीद में उसने न केवल भावनात्मक रूप से बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से भी स्वयं को पूरी तरह समर्पित कर दिया.

आरोप है कि युवती के कहने पर उसने धर्म परिवर्तन तक किया और उसके परिवार को अपना परिवार मानते हुए लगातार आर्थिक सहायता देता रहा. शिकायत में बताया गया है कि युवती और उसके परिजनों ने अलग-अलग बहानों से बैंक खातों के माध्यम से करीब 56 लाख रुपये से अधिक की राशि हासिल की. इसके अलावा सोने-हीरे के जेवर, मोबाइल, लैपटॉप, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीदवाए गए, जिनकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं इलाज के नाम पर अस्पताल में लगभग दो लाख रुपये जमा कराने का भी आरोप लगाया गया है.

पीड़ित का यह भी कहना है कि वर्षों तक शादी का भरोसा दिलाने के बावजूद युवती ने सरकारी नौकरियों के लिए भरे गए विभिन्न फॉर्मों में खुद को “अविवाहित” बताया. जब पीड़ित को इस कथित धोखाधड़ी की जानकारी हुई और उसने सवाल उठाने शुरू किए, तो आरोप है कि युवती और उसके परिजनों ने उस पर दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने, साथ ही आरोपितों के पासपोर्ट और वीजा पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि वे देश छोड़कर फरार न हो सकें.

इस मामले में नयागांव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. यह मामला न केवल प्रेम संबंधों में विश्वासघात की कहानी बयां करता है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करता है कि भावनात्मक रिश्तों का किस तरह आर्थिक शोषण के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है.

![]()

