शादी कर दुल्हन को ले गया आसाम ; दहेज में नहीं मिली स्कॉर्पियो तो कर दिया हत्या

शादी कर दुल्हन को ले गया आसाम ; दहेज में नहीं मिली स्कॉर्पियो तो कर दिया हत्या

CHHAPRA DESK – दहेज अभिशाप है! तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद भी इस अभिशाप को समाप्त कर पाना मुश्किल साबित हो रहा है. दहेज हत्या के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मशरक के बेन छपरा गांव की विवाहिता की आसाम में ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दहेज़ में स्कॉर्पियो की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों के द्वारा फांसी लगा कर उसकी हत्या की गई है. मृतका मशरक थाना क्षेत्र बेन छपरा गांव निवासी कृष्णा सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पुत्री प्रिती सिंह बताई गई है.

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया. वहीं परिजन आसाम पहुंच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. मृत विवाहिता के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री प्रिती सिंह की सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी प्रदीप सिंह पिता स्व विश्वनाथ सिंह उर्फ मदन सिंह से वर्ष 2014 में 25 नवम्बर को हुई थी. वहीं शादी के बाद विवाहिता बेटी को आसाम लेकर चले गए, जहां दहेज में स्कॉर्पियो की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगें. जिसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. वहीं उन्हें फोन से सूचना मिली कि फांसी लगा उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वहां की थाना पुलिस ने भी हत्या करने का अंदेशा जताया हैं. मृत विवाहिता को एक पुत्र और एक पुत्री हैं. दर्ज प्राथमिकी में पति, सांस ससुर समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़