शादी के एक सप्ताह भी नहीं बीते कि नई नवेली दुल्हन ससुराल से जेवरात समेटकर हो गई फु’र्र ; पति लगा रहा थाना व शहर का च’क्कर

शादी के एक सप्ताह भी नहीं बीते कि नई नवेली दुल्हन ससुराल से जेवरात समेटकर हो गई फु’र्र ; पति लगा रहा थाना व शहर का च’क्कर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र से एक नई नवेली दुल्हन जेवर और नकद समेटकर फुर्र हो गई. इस मामले को लेकर पति ने खोजबीन के बाद पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. मामला जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौना गांव निवासी स्व वंशी राय का पुत्र सत्येंद्र कुमार बताया गया है जिसने पुलिस को बताया कि बीते 25 अप्रैल को उसकी शादी जिले के हेल्दी थाना अंतर्गत कटसा गांव निवासी सुरेश राय की पुत्री से संपन्न हुई और 26 अप्रैल को बारात विदाई हुई. शादी के महज छः दिन बाद रात्रि में उसकी पत्नी घर से जेवरात व नकद लेकर फरार हो गई.

जब उसकी पत्नी घर में नहीं मिली तो आस पास खोजबीन की गई और उसके बाद सगे-संबंधियों के यहां भी खोजबीन की गई लेकिन 24 घंटे बाद भी उसका कोई अता पता नहीं चल सका है. इस मामले में परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों से मौखिक शिकायत मिली है. परिजन नई नवेली दुल्हन की खोजबीन में जुटे है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिसिया करवाई शुरू की जाएगी. जबकि यह बात गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

56
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़