CHHAPRA DESK – जिस घर मे कल विवाह के मंगल गीत हो रहे थे. लोग खुशी से झूम रहे थे. उसी घर में आज मातम छाया हुआ है. आज चौथारी के बाद एक अनियंत्रित कार के उस घर में घुसने के कारण एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चौठारी से आई महिला घर पर एकत्रित हुई थी उसी दौरान अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन से अधिक महिला व बच्चो को रौंद डाला. उस दौरान एक बच्ची समेत तीन महिला की मौत हो गई. घटना जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एच 73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ के बीच ढोरलाही छपरा अभिमान के पास संध्या पहर घटी.
तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित एसयूवी कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को कुचलते हुए घर में जा टकराया. घटना से चारो तरफ चीख पुकार शुरू हो गई. लोगो के अचानक चीख पुकार से चारो तरफ कोहराम मच गया. लोग बीच बचाव को दौड़े. आधा दर्जन से अधिक लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं गाड़ी में दो बच्चे एक महिला व पुरुष सवार थे. चारो को हल्की चोटे आई हुई है.आनन-फानन में घायलों को अमनौर परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वही घटना स्थल के पास एक 5 वर्षीय लड़की तथा 45 वर्षीय महिला, दादी, पोती की मौत हो गई.
घायल सभी का स्थिति दयनीय बताई जाती है. मृतक महिला ढोरलाही छपरा अभिमान निवासी उपेंद्र राय की 45 वर्षीय पत्नी देव मुन्नी देवी, उनकी पोती धर्मेन्द्र कुमार राय की 5 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी बताई जाती है. वही पटना जाने के दौरान 55 वर्षीय फुलपतिया देवी पति कृष्णा राय की मौत हो गई. वही घायलों में 40 वर्षीय उषा देवी पति पुनदेव राय, 38 वर्षीय अकली देवी, पति पुलिस राय , विकास कुमार पिता तारकेश्वर राय शामिल हैं.
सड़क जाम के बाद पहुंची कई थानों की पुलिस
वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा है. लोग सड़क पर बास के बल्ले व शव रख सड़क पूर्ण रूप से जाम कर दिये. इस घटना को के बाद अमनौर, मढ़ौरा, भेल्दी, परसा, मकेर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घटना के तहकीकात में जुटी हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चंद्रदीप राय के पुत्र की शादी 7 मार्च को थी. बारात के वापस आने पर महिलाओ ने चौथारी की रश्म कर घर के दरवाजे पर आई हुई थी. तभी तेज रफ्तार में सोनहो की तरफ से आ रही अनियंत्रित एसक्यूभी कार सड़क से उतर दरवाजे के सामने ईट की कच्ची दीवार को तोड़ते हुए महिलाओं को रौंद डाला और आगे एक घर से जा टकराई. जिसके बाद घर मे बज रहे बधाई गीत पल भर में चीख पुकार में बदल गया और घर मे कोहराम मच गया.