
CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान आपसी बहस में हुई चाक़ूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान आज मौत हो गई. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के परसा गांव की है, जहां बीते दिनों शादी समारोह मे शामिल दो युवकों के आपसी बहस में चाकू बाजी की घटना हुई थी. गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, फिर वहां से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था. जहां, पटना के किसी निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा था. जहां इलाजरत युवक की मौत आज हो गयी है. वही उसके पिता का इलाज जारी है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

घटना के संबंध मे बताया गया है कि 24 नवबर को बारात मे दो युवकों मे बहस हो गयी थी. जिसके बाद हुई चाकू बाजी में 21 वर्षीय अनुज कुमार एवं उसके पिता जयप्रकाश कुशवाहा भी जख्मी हो गए थे. गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को पटना रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान अनुज की मौत हुई है. वही उसके पिता का इलाज जारी है. इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया. इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश लाल यादव ने बताया है कि घटना के हर बिन्दुओ पर अनुसन्धान जारी है. इस मामले में मामले में स्थानीय निवासी महेश राय के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को आरोपित किया गया है.

![]()

