CHHAPRA DESK – सारण जिला की डेरनी थाना पुलिस ने शादी समारोह में कट्टा लहराकर डांस कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि डेरनी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महेशिया में हाईस्कूल के पास शादी में एक व्यक्ति देसी कट्टा के साथ डांस कर रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम- महेशिया हाईस्कूल के पास पहुंच कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार व्यक्ति गड़खा थाना क्षेत्र के इटावा गांव निवासी सुल्तान अंसारी का पुत्र राकीब अंसारी बताया गया है. जिसको 01 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में डेरनी थाना कांड सं0-251/24, दिनांक-10.12.24 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी थानाध्यक्ष डेरनी थाना, पु०अ०नि० मंटू कुमार, प्र०पु०अ०नि० गोलू कुमार एवं डेरनी थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.