GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक शादी समारोह के दौरान 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. घटना गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की है, जहां आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने आए एक युवक ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वही घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक बसडिला खास गांव निवासी भगवान साह बताया गया है.
वही पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ परंजलने आरोपित युवक बच्ची के गांव में आयोजित एक शादी समारोह में टेंट लगाने के लिए आया था. इस दौरान मौका देखकर युवक ने बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने घर की छत पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है. समाचार परिषद तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.